महाराष्ट्र: दो कारोबारियों की हत्या के आरोप में पांच गिरफ्तार, एक नाबालिग हिरासत में

महाराष्ट्र के नागपुर में दो कारोबारियों की गोली मारकर हत्या करने, उनके शवों को जलाने और वर्धा नदी में फेंकने के आरोप में शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Updated : 29 July 2023, 9:14 AM IST
google-preferred

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में दो कारोबारियों की गोली मारकर हत्या करने, उनके शवों को जलाने और वर्धा नदी में फेंकने के आरोप में शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि निराला जयप्रकाश सिंह (43) और अमरीश देवदत्त गोले (41) के 25 जुलाई को लापता होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीताबल्डी और सोनेगांव थानों के कर्मियों ने जांच शुरू की।

अधिकारी ने बताया, ‘‘जांच तालेगांव इलाके के पास मिले अधजले शव पर केंद्रित हुई, जिसकी पहचान निराला के रूप में की गई। सीसीटीवी फुटेज और अन्य खुफिया सूचनाओं का इस्तेमाल करते हुए, पुलिस यह विवरण जुटाने में कामयाब रही कि दोनों कैसे लापता हो गए।’’

उन्होंने बताया, ‘‘मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिसमें कथित मास्टरमाइंड ओंकार तलमले भी शामिल है, जिसने दोनों कारोबारियों को कर्ज चुकाने के लिए मनी एक्सचेंज के जाल में फंसाया था।’’

अधिकारी के अनुसार, तलमले ने दोनों कारोबारियों से कहा कि वे 1.50 करोड़ रुपये का भुगतान करके उसके पास मौजूद 2.80 करोड़ रुपये को काले धन में बदल सकते हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘1.50 करोड़ रुपये का भुगतान करके 2.80 करोड़ रुपये प्राप्त करने के इस प्रस्ताव के लालच में, दोनों कारोबारी पहुंचे और उन्हें नागपुर शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर कोंढाली के एक फार्म हाउस में ले जाया गया। निराला और गोले की गोली मारकर हत्या कर दी गई, उनके शवों को पेट्रोल से जला दिया गया। इसके बाद आरोपियों के वाहनों से शवों को वर्धा नदी में फेंक दिया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान विशाल पुनज और तलमले, लकी तुर्कुले, हर्ष वर्मा, दानिश शिवपेठ के रूप में की है। एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।

 

Published : 
  • 29 July 2023, 9:14 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement