मुंबई के कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल में भीषण आग, ICU भर्ती 13 मरीजों की जलकर मौत

डीएन ब्यूरो

मुंबई के उपनगर विरार में स्थिति कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के ICU में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 13 कोरोना मरीजों की आग की चपेट में आकर मौत हो गई।

भीषण आग से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहैल
भीषण आग से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहैल


मुंबई: कोरोना संकट से बुरी तरह जूझ रही आर्थिक राजधानी मुंबई के उपहनगर विरार में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। विरार में स्थिति कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के ICU में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 13 कोरोना मरीजों की आग की चपेट में आकर मौत हो गई।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विरार अस्पताल में हुए इस दर्दनाक हादसे की जांच के आदेश दे दिये हैं। शुरूआती जांच में शार्ट सर्किट को आग की प्रमुख वजह माना जा रहा है।

दिल दहलाने वाला यह हादसा मुंबई के विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में हुआ। बताया जाता है कि शार्ट सर्किट के कारण अस्पताल के आसीयू में भीषण आग लग गई। आग लगने से आईसीयू में इलाज के भर्ती 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिग्रेड की टीमें, पुलिस और अन्य प्रशानिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सरकारी सूत्रों के अस्पताल के आईसीयू में 17 मरीजों का इलाज चल रहा था, सुबह सवा तीन बजे शार्ट सर्किट से आग लगी, साढ़े पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज के मुंबई संवाददाता के अनुसार विरार के इस अस्पताल में भर्ती अन् मरीजों को अब नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। मौके पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गये हैं। अस्पताल के आसपास बेरिकैंडिंग करके अब भी राहत और बचाव का कार्य जारी है। अभी तक शार्ट सर्किट के कारण आग लगने का मामला सामने आया है। फिर भी आग का कारणों का पता लगाया जा रहा है। 










संबंधित समाचार