महाराष्ट्र: केमिकल फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शनिवार को केमिकल बनाने वाली एक कंपनी में आग लग गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शनिवार को केमिकल बनाने वाली एक कंपनी में आग लग गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि अंबरनाथ एमआईडीसी में शाम करीब चार बजे हुए हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: ठाणे के एक इलाके में लगी आग से पांच वाहन जलकर खाक
ठाणे नगर निकाय के आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि आग नाइट्रिक एसिड ले जा रहे एक टैंकर के पास लगी।
अधिकारी ने बताया कि दमकल की छह गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया और डेढ़ घंटे में इस पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: ठाणे में आयुर्वेदिक पाउडर की फैक्टरी में लगी भीषण आग , मशीनरी और माल जल कर खाक