

महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए मतगणना जारी है। महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन रुझानों में आगे चल रही है।
ताजा जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति गठबंधन को बंपर बहुमत मिला है और गठबंधन 235 सीटों के पार हो गया है। वहीं महा विकास अघाड़ी गठबंधन कुछ सीटों पर ही सिमट गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस बार बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। महायुति की दोनों पार्टियां मिलकर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी हैं।
ताजा रुझान : सीट 288
महायुति- 235
महा विकास अघाड़ी- 49
अन्य- 4
चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह साढ़े नौ बजे तक के शुरुआती रुझानों में भाजपा 50 सीटों पर, शिवसेना शिंदे 27 सीटों पर, एनसीपी 22 सीटों पर, एनसीपी एसपी 14 सीटों पर कांग्रेस 13 सीटों पर शिवसेना यूबीटी 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
बारामती सीट से अजित पवार इस बार चाचा शरद पवार पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल अभी तक के रुझानों में अजित पवार छह हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। अजित पवार का बारामती में मुकाबला शरद पवार गुट के नेता और अपने ही भतीजे युगेंद्र पवार से है।