Maharashtra: भिवंडी में इमारत गिरने की घटना में मृतकों की संख्या छह हुई, इमारत का मालिक हिरासत में

ठाणे जिले के भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरने की घटना में रविवार को मलबे से और शव निकाले जाने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2023, 10:17 AM IST
google-preferred

 महाराष्ट्र: ठाणे जिले के भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरने की घटना में रविवार को मलबे से और शव निकाले जाने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मनकोली के वलपाड़ा स्थित वर्धमान कंपाउंड में दो मंजिला इमारत के मालिक को हिरासत में लिया गया है। शनिवार को अपराह्न करीब पौने दो बजे इमारत ढह गई थी। इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर गोदाम थे, जबकि ऊपरी मंजिल पर चार परिवार रहते थे।

ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम एवं दमकलकर्मियों समेत विभिन्न एजेंसी के कर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं।

सावंत ने कहा, ‘‘रविवार सुबह से तीन शव बरामद किए जा चुके हैं। उनकी पहचान सुधाकर गवई, प्रवीण चौधरी (22) और त्रिवेणी यादव (40) के रूप में हुई है।’’

इससे पूर्व, नारपोली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मदन बल्लाल ने बताया कि सुनील पीसा (38) नाम के एक व्यक्ति को रविवार सुबह करीब आठ बजे मलबे से निकाला गया और उसे भिवंडी के इंदिरा गांधी मेमोरियल (आईजीएम) अस्पताल ले जाया गया।

गोदाम में लोडिंग व अनलोडिंग के लिए आए एक कंटेनर व दो टेंपो भी मलबे में दब गए। सावंत ने कहा कि यह इमारत खाद्य उत्पाद कंपनी की है।

सावंत ने कहा कि ऊपरी मंजिल के मलबे को हटा दिया गया है, लेकिन भूतल और पहली मंजिल का मलबा अभी तक नहीं हटाया जा सका है।

उन्होंने कहा, ‘‘घटना में अपनी मां को खोने वाले दो भाइयों सहित दस लोगों का उपचार किया जा रहा है। दस दमकल गाड़ियों, एंबुलेंस, ट्रक और अर्थमूविंग मशीन को भी राहत बचाव अभियान में लगाया गया है।’’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना को ‘‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया और शनिवार देर रात दुर्घटनास्थल का दौरा करने के साथ भिवंडी के आईजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों से भेंट की।

भिवंडी के पुलिस उपायुक्त नवनाथ धावले ने बताया कि इमारत के मालिक इंद्रपाल पाटिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा कि पाटिल को घटना के संबंध में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

महानगरपालिका के एक अधिकारी के अनुसार, इमारत लगभग 10 साल पुरानी थी और हाल में इसकी छत पर लगाए गए एक मोबाइल टावर का यह भार नहीं उठा सकी।

मुख्यमंत्री शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने ठाणे के जिलाधिकारी अशोक शिनगारे और अन्य अधिकारियों को जिले में ‘सबसे खतरनाक’ घोषित ढांचों का तुरंत सर्वेक्षण कराने और मॉनसून की शुरुआत से पहले उनमें रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।

आईजीएम अस्पताल में शिंदे ने दो भाइयों, प्रेम रविकुमार महतो (7) और प्रिंस रविकुमार महतो (5) की स्थिति के बारे में जानकारी ली, जिन्होंने इस घटना में अपनी मां ललिता देवी (26) को खो दिया। मुख्यमंत्री ने अन्य घायलों के बारे में भी पूछताछ की।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है, जबकि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

 

Published : 

No related posts found.