Maharashtra: पालघर मॉब लिंचिंग मामले पर उद्धव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा..

डीएन ब्यूरो

कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के पालघर में हुए मॉब लिंचिंग मामले के बाद से उद्धव सरकार निशाने पर है। इसी बीच सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे


महाराष्ट्रः पालघर में जो मॉब लिंचिंग की जो घटना हुई उसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होनें कहा की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये है।

यह भी पढ़ें: दो साधुओं और ड्राइवर की हत्या पर सीएम योगी ने जताया दुख, की कठोर कार्रवाई की मांग

सरकार किसी भी दोषी को नहीं छोड़ेगी, लोग इस मसले को भड़काने की कोशिश ना करें। साथ ही उन्होनें कहा है कि इस मामले को धर्म के आधार ना भड़काएं। इस बारे में मेरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात हुई है।

बता दें कि 16-17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लिंचिंग की वारदात हुई दो साधु और एक ड्राइवर की मौत हो गई। इस मामले में अब तक 101 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले के संबंध में योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ही उद्धव ठाकरे से बात की थी।










संबंधित समाचार