महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने एसआरए इमारत में रहने वाले परिवारों के लिए की आर्थिक सहायता की घोषणा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में झोपडपट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरए) की एक इमारत में रहने वाले प्रत्येक परिवार को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। एसआरए की इमारत में दो दिन पूर्व आग लग गई थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 October 2023, 10:51 AM IST
google-preferred

मुंबई:  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में झोपडपट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरए) की एक इमारत में रहने वाले प्रत्येक परिवार को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। एसआरए की इमारत में दो दिन पूर्व आग लग गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह इमारत गोरेगांव इलाके में है। इसके निवासियों ने मुख्यमंत्री से शनिवार को मुलाकात की।

जय भवानी इमारत में शुक्रवार तड़के लगी आग में दो नाबालिग समेत सात लोगों की मौत हो गई थी जबकि 60 लोग घायल हो गए थे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि शिंदे ने इमारत के रहने वाले प्रत्येक परिवार को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

बयान में कहा गया कि निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे घायलों के इलाज का खर्च मुख्यमंत्री चिकित्सकीय सहायता प्रकोष्ठ से दिया जाएगा।

शिंदे ने अधिकारियों को इमारत का संरचनात्मक एवं अग्नि ऑडिट करने का निर्देश दिया है।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका के आयुक्त ने अधिकारियों को इमारत में तुरंत जल आपूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया है। पहले ऐसी खबरें थीं कि इमारत में जलापूर्ति नहीं हो रही है।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मृतकों के परिजन को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की थी।

 

No related posts found.