Maharashtra; ठाणे में बारिश के कारण उफनते नाले में फंसी कार ,दो लोगों को बचाया

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में भारी बारिश के कारण उफान पर बह रहे एक नाले के किनारे एक गाड़ी फंस गई,जिसके बाद कार में सवार दो लोगों को बचा लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 September 2023, 1:15 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में भारी बारिश के कारण उफान पर बह रहे एक नाले के किनारे एक गाड़ी फंस गई,जिसके बाद कार में सवार दो लोगों को बचा लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच शहर में भारी बारिश हुई।

इससे शहर के कई इलाकों में पानी भर गया और नाले उफान पर आ गए।

अधिकारी ने बताया कि बाल्कम अग्निशमन केंद्र के पीछे एक कार उफनते नाले में फंस गई। उन्होंने बताया कि पानी भरे होने के कारण वाहन चालक भ्रमित हो गया था।

सूचना मिलने पर स्थानीय अग्निशमन केंद्र के कर्मचारी और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सदस्य मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कार चालक और उसमें बैठे एक अन्य व्यक्ति को बचा लिया।

उन्होंने बताया कि दोनों को कोई चोट नहीं आई है।

अधिकारी ने बताया कि दो घंटे बाद जब पानी का स्तर कम हो गया तो कार को बाहर निकाला गया।

No related posts found.