Maharashtra: लाखों रुपये का प्रतिबंधित गुटखा, तंबाकू उत्पाद जब्त, एक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने प्रतिबंधित गुटखे तथा तंबाकू उत्पाद की खेप बरामद की है और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ की अनुमानित कीमत 12.45 लाख रुपये है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लाखों रुपये का प्रतिबंधित गुटखा, तंबाकू उत्पाद जब्त
लाखों रुपये का प्रतिबंधित गुटखा, तंबाकू उत्पाद जब्त


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने प्रतिबंधित गुटखे तथा तंबाकू उत्पाद की खेप बरामद की है और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ की अनुमानित कीमत 12.45 लाख रुपये है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शक्ति नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एफडीए की एक टीम ने पुलिस के साथ भिवंडी इलाके में एक होटल के पास के एक परिसर पर छापा मारा।

यह भी पढ़ें: कंप्यूटर तकनीशियन से हुई लाखों की धोखाधड़ी, जानिए कैसे आया साइबर ठगों के झांसे में 

परिसर के पास खड़े एक टेम्पो चालक (34) को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 328 (जहर के जरिये नुकसान पहुंचाना), 273 (हानिकारक भोजन या पेयपदार्थ की बिक्री), 272 (बिक्री वाले भोजन या पेयपदार्थ में मिलावट), 188 (लोकसेवक द्वारा विधिवत प्रख्यापित आदेश की अवज्ञा) और 179 (प्रश्न पूछने के लिए अधिकृत लोकसेवक को उत्तर देने से इनकार करना) तथा एफडीए नियमनों के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: शिवसेना विधायक अनिल बाबर का निधन, CM शिंदे ने किया बड़ा ऐलान 

उन्होंने बताया कि इस मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

महाराष्ट्र में 2012 से गुटखा, सुगंधित तंबाकू की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध है।










संबंधित समाचार