Maharashtra: अग्निवीर ने सियाचिन में दिया था बलिदान, सीएम शिंदे ने परिजनों को सहायता 10 लाख रुपये राशि देने का किया ऐलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले सप्ताह सियाचिन में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण गवते के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता देने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 October 2023, 12:34 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले सप्ताह सियाचिन में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण गवते के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता देने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

एक बयान के अनुसार, शिंदे ने महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के पिंपलगांव सराय निवासी गवते के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डे और अन्य अधिकारियों ने भी शोक व्यक्त किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ के सभी अधिकारी सियाचिन की दुर्गम ऊंचाइयों पर ड्यूटी के दौरान अग्निवीर (ऑपरेटर) गवते अक्षय लक्ष्मण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’

‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ का मुख्यालय लेह में है।

गवते की सियाचिन में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। काराकोरम पर्वतीय श्रृंखला में लगभग 20,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन हिमनद को दुनिया के सबसे ऊंचे सैन्यीकृत क्षेत्र के रूप में जाना जाता है जहां सैनिकों को अत्यधिक ठंड और तेज हवाओं से जूझना पड़ता है।

Published : 
  • 26 October 2023, 12:34 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement