महाराष्ट्र: रोडरेज की घटना में ट्रक से एक व्यक्ति को कुचला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के उपनगरीय मुलुंड में लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक ट्रक चालक ने वाहन से एक व्यक्ति को कुचल दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Accident (फाइल)
Accident (फाइल)


मुंबई: महाराष्ट्र के उपनगरीय मुलुंड में लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक ट्रक चालक ने वाहन से एक व्यक्ति को कुचल दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर आजाद नगर टोल प्लाजा पर बृहस्पतिवार रात हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी के रहने वाले भावेश रमेश सोनी अपने चाचा के साथ घर लौट रहे थे, तभी टोल प्लाजा के पास एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी चला रहे सोनी अपने चाचा के साथ कार से नीचे उतरे और उन्होंने ट्रक चालक मोहम्मद इबरार अली शाह (33) पर चिल्लाते हुए उसे नीचे उतरने और नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा।

इससे नाराज शाह ने कथित तौर पर ट्रक सोनी पर चढ़ा दिया।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद शाह ट्रक लेकर फरार हो गया, जबकि सोनी को ठाणे के एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नवघर थाने के अधिकारियों ने भिवंडी में ट्रक को रोका और गुजरात निवासी शाह को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि जांच चल रही है।

 










संबंधित समाचार