फरेंदा, धानी में धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती, युवाओं ने शौर्य और बलिदान को किया याद
फरेंदा व धानी में बुधवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा व धानी में बुधवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।
यह भी पढ़ें |
Big Breaking: बिजली से पांच लोगों की मौत पर बड़ी कार्यवाही, लापरवाह अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता हुए सस्पेंड
इस मौके पर सिकड़ा माता मन्दिर पर महाराणा प्रताप की फोटो पर सर्व समाज के लोगों ने पहुंचकर मल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अविनाश प्रताप सिंह ने महाराणा प्रताप के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को राष्ट्र के स्वाभिमान व उसकी अस्मिता के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: चोर ने फिर लगाई सेंध, चांदी के सिक्के और नकदी ले उड़ा शातिर, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
इस अवसर पर शैलेश कुमार सिंह ने "जय प्रताप, तू देश जाति का अमर पुत्र है, मातृभूमि का राजा बेटा राज पुत्र है" कविता सुनाकर लोगों में जोश भर दिया।
इस मौके पर राहुल सिंह, गौतम चौहान, अमित सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।