Maharajganj: चार दिन से गायब व्यक्ति की आई सनसनी खबर, गांव में फैली आग की तरह

फरेंदा के गांव के तलाब में एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध परिस्थिति में बहती हुई मिली है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2022, 2:40 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। फरेंदा थाना क्षेत्र के सेमराडाड़ी गांव में स्थित तालाब में ग्रामीणों ने शनिवार की दोपहर को लगभग 50 साल के अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में तैरते हुए देखा। तालाब में लाश मिलने की खबर गांव में आग तरह फैल गई। जिसकी वजह से मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। 

जिसके बाद गांव के प्रधान दिनेश चंद्रा ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। फरेंदा पुलिस ने लाश को तलाब से बाहर निकाला। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शव की पहचान गांव के निवासी अर्जुन के रूप में की। 

इसके बाद अर्जुन के परिजनों ने भी उसके शव की पहचान की। परिवार वालों ने बताया कि अर्जुन को मिर्गी की बीमारी थी। करीब चार दिन से वह घर से गायब था। परिवार के लोग उसकी तलाश की कर रहे थे। हालांकि उन्होंने थाने में अर्जुन के गुमशुदगी की तहरीर नहीं दी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।