महराजगंज: सोनौली बॉर्डर से स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस ने शुक्रवार को सोनौली बॉर्डर से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 July 2024, 8:55 PM IST
google-preferred

सोनौली(महराजगंज): महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को फरेन्दी तिवारी बाजार, थाना सोनौली से एक संदिग्ध व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपी को हिरासत में लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान ओम प्रकाश (34) के रुप में  हुई है।  जो वार्ड नं. 13, सुकरौली, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज का निवासी है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर तलाशी के दौरान उसे संदिग्ध स्थिति में पाया और तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक की पॉलिथीन में 15 ग्राम स्मैक बरामद की। 

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय महराजगंज रवाना किया गया है।

Published :