महराजगंज: पति के टार्चर से पत्नी बेहाल, बृजमनगंज थाने पर लगाई न्याय की गुहार

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के पृथ्वीपाल गढ़ गांव के बनकटवा निवासिनी पत्नी ने अपने पति पर बड़ा आरोप लगाया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 September 2024, 6:21 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना (Brijmanganj Police Station) क्षेत्र के पृथ्वीपाल गढ़ गांव (Prithvipal Garh Village) के बनकटवा निवासिनी सोनी पत्नी (Wife) दुर्गेश ने अपने पति (Husband) पर बड़ा आरोप (Allegation) लगाया है कि उसके पति शराबी (Drunker) हैं और कुछ काम नहीं करते।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति दिनभर शराब पीकर आतंक मचाने और मारपीट करते हैं। रोज हमें पीटकर (Torcher) घर से भगाते हैं। मना करने पर रजाई गद्दे में आग लगा देते हैं। घर का बर्तन, अनाज सहित सभी गहनों को बेचकर शराब पी जाते हैं और हंगामा खड़ा करते हैं। इस रोजमर्रे की घटना से मै तंग आ चुकी हूं।

तहरीर दी 

इस मामले को लेकर पीड़िता ने बृजमनगंज थाने पर तहरीर दी लेकिन दो दिन बीत गए अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। सिर्फ आश्वासन ही मिला। पीड़िता ने बताया कि मेरे दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटा आठ साल एक बेटी छह साल की है, मैं इन्हें लेकर कहां जाऊं। कभी कभार मेरे घर में कुछ खाने को नहीं बचता। सब राशन पानी पति के द्वारा शराब की भेंट चढ़ जाता है। ऐसे में हमारे परिवार का गुजर बसर कैसे चलेगा। अब भगवान ही मालिक है।