महराजगंजः मुख्यमंत्री से शिकायत पर राजस्व टीम में मचा हड़कंप, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद के पूर्व हियुवा के जिला उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि बंजर जमीन पर मकान बनाया गया है और जिले के अधिकारी कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 August 2024, 6:50 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सदर तहसील के ग्रामसभा सोनरा के निवासी एवं पूर्व हिन्दु युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष संजय यादव पुत्र सीताराम यादव ने 4 अगस्त को मुख्यमंत्री से शिकायत की।

शिकायती पत्र के माध्यम से कहा है कि ग्रामसभा के निवासी एवं सदर ब्लाक प्रमुख रामप्रीत गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता मेन चौराहे पर अपना मकान बनवाए हैं। इनका यह पूरा मकान बंजर की भूमि पर बना हुआ है। तमाम बार जिले के अधिकारियों से साक्ष्यों के साथ शिकायत की गई किंतु अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि शिकायती पत्र में कहा गया है कि बंजर भूमि पर जनप्रतिनिधि आखिर अपना मकान कैसे बनवा सकते हैं। कब्जाधारक भू माफिया किस्म के व्यक्ति हैं और इनके खिलाफ बहुत सी जमीन दूसरे को कब्जा कराने का कार्य किया जाता है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी कहा कि ग्रामसभा एवं राजस्व की जमीन पर जो मकान बनाकर कब्जा किए हैं उसे तत्काल ध्वस्त कराकर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।

इस शिकायत को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया तो राजस्व टीम में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बुधवार को राजस्व टीम के कानूनगो विजय तिवारी, लेखपाल शिवमणि पटेल व सुनील कन्नौजिया मौके पर पहुंचे और मकान की पैमाइश प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। 

Published : 
  • 7 August 2024, 6:50 PM IST

Advertisement
Advertisement