महराजगंज: लक्ष्मीपुर खुर्द पुलिस चौकी में घुसा पानी, सांप के डर से पुलिस कर्मियों ने ली हनुमान मंदिर में शरण

डाइनामाइट न्यूज़ ने लक्ष्मीपुर खुर्द इलाके में पहुंच ग्राउंड जीरो के हालात का जायजा लिया। भारी बारिश के बाद गांव की गलियों में लोगों की मुसीबतें चारों ओर दिख रही हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 September 2020, 2:48 PM IST
google-preferred

ठूठीबारी(महराजगंज): नेपाल में लगातार हो रही बारिश से भारत के तराई इलाकों में जबरदस्त परेशानी खड़ी कर रखी है।

नेपाल से रही भवरहिया नदी छोटी गंडक, चंदन नदी, झरही नदी का सबसे ज्यादा प्रकोप लक्ष्मीपुर खुर्द गांव को होता है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से लक्ष्मीपुर का एक-एक घर जलमग्न है। ग्रामीण ऊँचे जगह जा रहे हैं।

गांव का सर्वे करने पहुचे हल्का लेखपाल सईस्ते आलम ने बताया कि लक्ष्मीपुर में कि 3 दिनों में 28 घर और दीवाल गिरी है। यहाँ का पूरा रकबा 1150 एकड़ का है, सभी फसल जलमग्न है। वही  नेपाल में लगातार हो रही बारिश के चलते भवरहिया नदी का जल स्तर तेजी से अभी बजी बढ़ रहा है वही लक्ष्मीपुर चौकी में आज जल स्तर लगभग 4-5फुट पानी लगा है और जहरीले साँपो के निकलने से चौकी प्रभारी पुलिसकर्मियों ने हनुमान मंदिर में जाकर शरण ले रखी है। 

ग्राम प्रधान ने बताया कि पूरा गांव जलमग्न हो गया है जिससे राशन सारी चीजें भीग गई है। दो दिन से लोग भुजा-भेली खाकर गुजरा करने को मजबूर है। अभी तक कोई जनप्रतिनिधियों का कोई पता नही है, सिर्फ चुनाव में वोट लेने आते हैं।

ग्रामीण राजन यादव ने बताया कि बाढ़ से सभी राशन भीग गया है, मदद के नाम पर सिर्फ एक नाव मिली है। ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

Published : 
  • 26 September 2020, 2:48 PM IST

Related News

No related posts found.