महराजगंज: पुलिस पर धोखाधड़ी के आरोपी से मोटा पैसा लेकर केस को रफा-दफा करने का आरोप

एक प्राइवेट बैंक के नाम पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा ग्रामीणों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस पर आरोप है कि उसने ग्रामीणों से धोखाधड़ी करने वाले एजेंट से पैसे लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Updated : 18 September 2020, 7:27 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोतवाली क्षेत्र के बेलवा गांव में एक प्राइवेट बैंक के नाम पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा ग्रामीणों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी के इस मामले में पुलिस पर आरोप है कि उसने ग्रामीणों से पैसे वसूलने वाले कथित बैंक एजेंट से पैसे लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया। रिश्वत लेकर आरोपी एजेंट को छोड़ने के खिलाफ आज ठूठीबारी कोतवाली परिसर में ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस से शह मिलने के बाद धोखाधड़ी का आरोपी अब उनके साथ आये दिन गाली गलौच करता है और धमकी देता है। ग्रामीणों का आरोप है कि एजेंट द्वारा धोखाधड़ी की तहरीर दिए 10 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नही हुआ है। इस मामले में निचलौल सीओ देवेंद्र कुमार ने मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बेलवा गांव में एक प्राइवेट बैंक के नाम पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी मामले में 9 सितम्बर को भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने ठूठीबारी कोतवाली पहुँचकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार से न्याय की अपील की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने 11 सितम्बर को आरोपी को थाने में देर शाम तक बैठाये रखा। 

ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले एक सप्ताह से न्याय के लिए कोतवाली पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ने मोटी रकम लेकर एजेंट को छोड़ दिया है। जिससे आरोपी व्यक्ति पुलिस की शह पर ग्रामीणों को भद्दी भद्दी गाली व अशब्द कह रहा है। 

बेलवां गाँव के आक्रोशित शिकायत कर्ता गंगा सागर, वृजेश, अलीमुन निशा,  सरस्वती, मुनिया, भुल्लन, राम किशुन गुप्त, प्रेम गुप्त, श्याम,  लल्लू, अनिता अनारी, माधुरी, जैबुन निशा आदि ने शुक्रवार दोपहर भारी संख्या में ठूठीबारी कोतवाली पहुंचकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर न्याय की मांग की। जिला पंचायत सदस्य मुन्ना गुप्ता ग्राम प्रधान कन्हैया जायसवाल के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हुये। 

इस संबंध में निचलौल सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि थाने में ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन की जानकारी नहीं है लेकिन मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
 

Published : 
  • 18 September 2020, 7:27 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement