Maharajganj: कोरोना वैक्सीनेशन में भेदभाव के गंभीर आरोप, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में सिसवा ब्लॉक के हरखपुरा गांव में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर कोरोना वैक्सीन लगवाने में भेदभाव का आरोप लगाया है। लोगों ने इसका विरोध करते हुए पंचायत भवन पर प्रदर्शन भी किया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः सिसवा ब्लॉक के हरखपुरा गांव के टोला हड़तोड़हिया में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर कोरोना वैक्सीन लगवाने में भेदभाव का आरोप लगाते हुए लोगों ने पंचायत भवन पर प्रदशर्न किया।

लोगों का कहना है कि ऑनलाइन प्रक्रिया से आज सिसवा ब्लॉक के हड़तोड़हिया गांव में वैक्सीन लगना था। डीएमओ से बात भी हुई और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी आई लेकिन ग्राम प्रधान ने भेदभाव करते हुए हड़तोड़हिया गांव में कैंप न लगवाकर हरखपुरा गांव मे कैंप उठवा ले गए यह कहते हुए की यदि उस गांव में कैंप लगता है तो हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी, साथ ही कहा की जहां वो कहेंगे कैंप वही लगेगा। 

विरोध प्रदर्शन करते लोग

इससे नाराज लोगों ने पंचायत भवन पर जुट के प्रदर्शन किया और वैक्सीन लगवाने की भी मांग भी की। इस सम्बंध में जब प्रधान से जानकारी लेना चाहा तो उनका नंबर नहीं मिला। 










संबंधित समाचार