महराजगंज: अधिकारियों की बड़ी लापरवाही या मिलीभगत? पीएम आवास योजना से कटा गरीब और पात्र व्यक्ति का नाम

डीएन ब्यूरो

इसे अधिकारियों की लापरवाही कहें या कुछ और..जनपद में एक गरीब मजदूर पात्र व्यक्ति का नाम पीएम आवास योजना की सूची से काट दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: धानी ब्लॉक में एक गरीब मजदूर के साथ जो कुछ हुआ, उसे आप हुक्मरानों की बड़ी लापरवाही या जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत समेत कुछ भी कह सकते हैं। कहने को तो सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना का जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है लेकिन योजना को अमलीजामा पहनाने वाले जिम्मेदार ही इसे पलीता लगाने से नहीं चूक रहे। धानी ब्लॉक में एक गरीब मजदूर और पात्र व्यक्ति का नाम पीएम आवास योजना से काटे जाने का बड़ा मामला सामने आया है।

घास-फूस की कच्ची झोपड़ी में परिवार संग रहते हैं दुखी 

धानी ब्लॉक में ग्रामसभा रामपुर के टोला बुनियादडीह निवासी दुखी प्रसाद का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना से काट दिया गया है। अनुसूचित बिरादरी के आने वाले दुखी प्रसाद इस मामले में स्थानीय विधायक से लेकर जिलाधिकारी, बीडीओ, सीडीओ व अन्य जनप्रतिविधियों से भी गुहार लगा चुके हैं लेकिन कई चक्कर काटने के बावजूद भी दुखी को अब तक न्याय नहीं मिला।

पांच बच्चों के पिता दुखी प्रसाद मजदूरी करके अपना और परिवार का भरण पोषण करते हैं। घास-फूस के घर में रहने वाले दुखी को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें सर छुपाने के लिये एक घर मिलेगा। दुखी का कहना है कि पीएम आवास योजना के लिये पात्रता सूची में उनका नाम आया था लेकिन बाद में उनका नाम काट दिया गया।

पात्रता सूची से नाम हटने के बाद गरीब दुखी ने बीडीओ,  सीडीओ, जिलाधिकारी के अलावा स्थानीय विधायक के पास लिखित प्रार्थनापत्र भी दिया। विधायक ने भी जांच कर आवास देने की बात भी अधिकारियों से कही। लेकिन जांच के आदेश जिले से चले और ब्लॉक पर अटक गए। मामला क्यों और कहां अटका, दुखी को इसकी जानकारी नहीं है।










संबंधित समाचार