DN Exclusive: चुनावी रंजिश में सुलग रहा महराजगंज के परसामलिक थाना क्षेत्र का ये गांव, जबरदस्त मारपीट, दर्जन भर से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में परसामलिक थाना क्षेत्र का एक गांव चुनावी रंजिश में सुलग रहा है। यहां जबरदस्त मारपीट के बाद दर्जन भर से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट

Updated : 10 April 2022, 4:51 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में परसामलिक थाना क्षेत्र का विषखोप गांव प्रधानी पद की चुनावी रंजिश की आग में झुलस रहा है। रंजिश को लेकर यहां दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। दोनो पक्षों के दर्जन भर से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मारपीट के बाद पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

परसामलिक थाना क्षेत्र के विषखोप गांव में शुक्रवार की शाम को वही हुआ, जिसकी आशंका पहले से जतायई जा रही थी। यहां दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद जबरदस्त तरीके से मारपीट हुई। दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं। जिसमे एक पक्ष के विनोद का इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गांव के बृजमोहन पांडेय ने वर्ष 2017-18 से 2020-21 के वर्षों में गांव में कराए गए लोहिया आवास, मनरेगा, हैंडपंप, नाली निर्माण, मरम्मत आदि की शिकायत कर जांच की मांग की थी। उक्त मामले में मंडल स्तरीय टी.एस.टी. की टीम गांव के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंच कर अभिलेखों की जांच पड़ताल कर रही थी। तभी गांव के पूर्व प्रधान चंद्रिका व बृजमोहन पांडेय पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और मारपीट हो गई। 

ग्रामीणों ने बताया की दोनो पक्षों के बीच एक साल के अंदर कई बार कहासुनी और मारपीट का मामला हो चुका है। प्रधानी चुनाव को लेकर अक्सर इनमें विवाद होता रहता था। 

एक पक्ष जयगोविंद पांडेय की तहरीर पर चंद्रिका प्रसाद, प्रहलाद, विनोद, चंद्रप्रकाश, सूर्यप्रकाश, गणेश, शैलेश, विवेक श्यामकरण, श्याम मोहन, राहुल, सोनू आदि के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तो वहीं दूसरे पक्ष चंद्रिका प्रसाद की तहरीर पर बृजमोहन पांडेय, प्रेम मोहन पांडेय, जय गोविंद पांडेय, जयसिंह पांडेय, बाबूलाल उर्फ बग्गड़ आदि के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

इस मामले में क्षेत्राधिकारी नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्र ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया की दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जो घायल है उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 10 April 2022, 4:51 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement