महराजगंज: बाजार में वाहनों की अवैध पार्किंग से हर रोज दुर्घटनाएं, लापरवाह पुलिस को लेकर लोगों में रोष

डीएन ब्यूरो

सड़कों पर गलत तरीकों से वाहन चलाना हमेशा ही सड़क हादसा न्यौता देता है लेकिन क्या आपको ये भी पता है कि गलत तरीके से वाहनों की पार्किंग भी सड़क हादसों का बड़ा कारण बना सकता है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



महराजगंज: सिसवा बाजार में वाहनों की अवैध पार्किग के कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं। यहां पिछले कुछ दिनों में कई लोग घायल हो चुके हैं। साथ ही राहगीरों का पैदल चलना भी दूभर होता जा रहा है। जनता का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण यहां समस्याएं बढती जा रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस सब कुछ जानने के बाद भी आंखें मूंदी रहती है। 

सिसवा कस्बे के मुख्य मार्गों पर दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से चार पहिया व दुपहिया वाहनों के खड़े करने से आए दिन रास्ता जाम हो जाता है। जिससे हमेशा दुर्घटना व राहगीरों का चलना दूभर होता रहता है। कस्बे के इस्टेट चौक से श्री रामजानकी मार्ग सहित नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर दुकानदारों तथा अन्य लोगों द्वारा अवैध रूप से  वाहन खड़ा करने से राहगीरों को हमेशा कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

कस्बे में करीब पिछले एक महीने में बड़हरा महन्थ के अंगद, रामपुर कला के सुरेश, सोनवर्षा के रतिभान, हरपुरपकडी के कौशल्या देवी व खेसरारी के दुर्गावती साहित एक दर्जन राहगीर इन अवैध रूप से खड़ी वाहनों के कारण घायल हो चुके है। इसी क्रम में  मंगलवार को नगर के पत्रकार दिनेश यादव भी दुर्घटना ग्रस्त हो कर गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जनता का कहना है कि प्रशासन से शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नही की जा रही, जिससे नगर के लोगों में आक्रोश है। इस संदर्भ में डाइनामाइट न्यूज ने जब प्रभारी निरीक्षक अमरजीत यादव ने बातचीत की तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में है, अवैध रूप से खड़े वाहनों का ई चालान किया जायेगा।
 










संबंधित समाचार