महराजगंज: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने किया जेल भरो आंदोलन

सरकार के झूठे वादों से नाराज़ प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ व राज्य के विभिन्न संगठनों के कर्मचारी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कोतवाली पहुंचे और कहा कि हमें गिरफ्तार करो.. पढ़ें, डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Updated : 5 February 2019, 6:10 PM IST
google-preferred

महराजगंज: प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ व राज्य के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए कोतवाली महराजगंज पहुँच कर अपनी गिरफ्तारी की मांग की। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: संतोषजनक मानदेय न मिलने से नाराज़ आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल..
इस जेल भरो आंदोलन का नेतृत्व करते हुए समस्त पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार अपनी हटधर्मिता छोड़े, अन्यथा शिक्षक व कर्मचारी आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। उनका कहना है कि सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। अब यदि पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती है तो शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी इस संघर्ष को लक्ष्य प्राप्ति तक जारी रखेंगे। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पीजी कॉलेज में भव्य सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
उन्होंने कहा कि सरकार इस बहुत बड़ी समस्या को छोटा बताने में लगी है। यदि सरकार ने अपना हट नहीं छोड़ा तो पुरानी पेंशन बहाली का संघर्ष सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगा।

 

Published : 
  • 5 February 2019, 6:10 PM IST