Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सिंदुरिया में कोटेदार की मनमानी से उपभोक्ता परेशान, थाने में दर्ज कराई शिकायत, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सिंदुरिया के कोटेदार की जालसाजी का मामला सामने आया है। कोटेदार की मनमानी की वजह से उपभोक्ताओं को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सिंदुरिया में कोटेदार की मनमानी से उपभोक्ता परेशान, थाने में दर्ज कराई शिकायत, जानिये पूरा मामला

महाराजगंज: जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह से ही ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा। सिंदुरिया के ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना परिसर पहुंचे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि दो महीन से कोटेदार राशन नहीं दे रहा है। थाने पर पहुंचे एक ग्रामीण ने बताया कि वह अंगूठा लगवा लेता है लेकिन राशन नहीं दे रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

साथ ही उपभोक्ताओं ने यह भी बताया कि बीती रात कोटेदार के कुछ आदमी राशन बांट रहे थे, जिसकी जानकारी 112 डायल करके पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। कोटेदार के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता थाने पहुंचे और मौखिक व लिखित शिकायत दर्ज कराई।

Exit mobile version