महराजगंज में UP STF की बड़ी कार्रवाई, अन्तर्राज्यीय गैंग के 8 गुर्गे गिरफ्तार, 5 ट्रक समेत 7 वाहन बरामद, जानिये कैसे करते थे नंबर गेम से लाखों का फर्जीवाड़ा
उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने यूपी के महराजगंज जनपद में अन्तर्राज्यीय गैंग के 8 ऐसे जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रकों के इंजन व चेसिस नंबर बदलकर बड़ा फर्जीवाड़ा करते थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नौतनवा (महराजगंज): यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर ट्रकों के इंजन व चेसिस नम्बरों में हेराफेरी करके लाखों का फर्जीवाड़ा करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 5 फर्जी रजिस्ट्रेशन वाले ट्रक व 2 अदद कार बरामद की है। गिरफ्तार किये गये 8 अभियुक्तों में एक महराजगंज के नौतनवा का रहने वाला है जबकि अन्य यूपी व पश्चिम बंगाल के हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान पुलेष्वर नाथ दूबे उर्फ रविन्द्र दूबे निवासी लालाजोत, थाना हरैया बस्ती, सुभान्कर दास गुप्ता उर्फ रानौव निवासी गंगाबाग, थाना इग्लिष बाजार, माल्दा पश्चिम बंगाल, श्रीनाथ दुबे निवासी लालाजोत थाना हर्रैया जनपद बस्ती, मनोज कुमार यादव निवासी नासिरपुर, थाना कोतवाली फतेहपुर, पंकज कुमार, गोरथनिया थाना हरैया बस्ती, अमरेष शुक्ल, सिसवा बरूवार, थाना सोनहा बस्ती, अजय चौहान, हाही थाना हरैया बस्ती औऱ मनमीत सिंह निवासी वार्ड नं0 18 जानकीनगर, नौतनवा महराजगंज के रूप में की गई।
अभियुक्तों से बरामदगी
एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्तों से 5 ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर (क्रमशः (यूपी 56एटी 2319 2- यूपी 56 एटी 2320 3-यूपी 56एटी 2324 4-यूपी 58 एटी 0421, 5-बिना नम्बर की), 2 कार (यूपी 71 एडी 6299 2-डब्लूबी 66टी 0812), 12 मोबाइल फोन, रुपये 5700 नगद, 2 चेचिस नंबर व इन्जन नम्बर की एल्यूमिनियम पट्टी, 3 ट्रकों के कूटरचित रजिस्ट्रेषन प्रपत्र, 3 पैन कार्ड, 4 आधार कार्ड बरमाद किये हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने ट्रकों के इंजन व चेसिस नंबर बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, जानिये पूरा काला कारनाम
एसटीएफ ने इन सभी अभियुक्तों को रविवार दोपहर को बनैलिया चौराहा हाईवे के पास, थाना नैतनवा, महराजगंज से गिरफ्तार किया।
एसटीएफ को मिल रही थी शिकायतें
एसटीएफ को अन्तर्राज्यीय स्तर पर ट्रकों के इंजन नंबर व चेसिस नम्बरों में हेराफेरी कर अवैध लाभ अर्जित करने वाले गैंग के सदस्यों के बारे में शिकायतें मिल रही थी। यह गैंग अन्तर्राज्यीय स्तर पर ट्रकों के इंजन नंबर व चेसिस नम्बरों में हेराफेरी कर अवैध लाभ अर्जित कर रहा था। इस गैंग के सदस्यों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों व इकाइयों को निर्देशित किया गया था। अस दिशा में मुख्यालय स्थित पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह के पर्यवेक्षणाधीन टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
इंजन व चेसिस नंबर मिटाने की सूचना
अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ टीम सूचना प्राप्त हुई कि महराजगंज व आपपास के जनपदों में कुछ लोगों द्वारा विभिन्न प्रान्तों व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से ट्रकों को लाकर उनके इंजन नंबर व चेसिस नंबर मिटाकर उनकी जगह दूसरे इंजन नंबर चेसिस नंबर की पट्टी लगायी जाती है। ट्रकों के फर्जी कागजात दलालों की मदद से तैयार किये जाते हैं।
एसटीएफ की टीम
एसटीएफ को गैंग के कुछ सदस्यों के बनैलिया चौराहा हाईवे के पास, थाना नैतनवा, महराजगंज के पास खरीद फरोख्त के लिए एकत्र होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी हरीश सिंह चौहान, विनोद कुमार, कृष्णकांत शुक्ल, पवन सिंह, विशेन, सुनील यादव आलोक रंजन पाण्डेय की एक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: नगरपालिका इ ओ से मारपीट के मामले में फरार चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, इतने रुपए का था इनाम
ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि वे विभिन्न प्रान्तों एवं उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपदों से ऐसे ट्रकों को जिनकी लोन की किश्तें डिफ़ॉल्ट हो चुकी होती हैं या चोरी की होती हैं उन्हें कम दामों में खरीदकर लाकर खड़ा करते हैं। उनका फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र आरटीओ दलालों के माध्यम से तैयार कराकर ट्रकों पर अंकित मूल चेसिस नम्बर को मिटाकर उनके स्थान पर दूसरा चेसिस नम्बर टंकित करा देते हैं व इंजन नंबर व डैशबोर्ड पर लगने वाली मूल पट्टी को निकालकर उनके स्थान पर फर्जी रूप से तैयार की गयी पट्टी को इंजन व डैशबोर्ड पर लगवा देते हैं, जिससे कूटरचित रजिस्ट्रेशन प्रपत्र व गाडी के इंजन व चेसिस नंबर एक से हो जाएँ।
फर्जी तरीके से लोन व इन्श्योरेंस
इसके बाद ये गिरोह इन गाड़ियों पर फर्जी तरीके से लोन व इन्श्योरेंस कराते हैं। यह फर्जीवाडा अनवरत चलता रहता है। यह गैंग एक ही ट्रक का कई बार इंजन व चेसिस नंबर बदलकर लोन व इन्श्योरेंस कराकर अवैध रूप से धनार्जन करते हैं व कुछ समय पश्चात किस्त डिफॉल्ट करके उन गाड़ियों का चोरी का मुकदमा लिखवाकर उनका इंजन व चेसिस बदलकर पुनः नया लोन व इंश्योरेंश करा लेते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नौतनवा, महराजगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।