महराजगंज: कल सीएम योगी पहुंचेंगे चौक, पढ़ें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में प्रशासन के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का कल महराजगंज का दौरा प्रस्तावित है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

सीएम योगी के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट
सीएम योगी के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट


महराजगंज: राज्य निर्वाचन आयोग ने आज उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी है। पंचायत चुनावों में प्रशासन की व्यस्तता के बीच कल शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराजगंज दौरे पर आ रहे हैं। गोरखपुर मंडल के कमिश्नर जयंत नार्लिकर खुद सीएम योगी के दौरे की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। खबर लिखे जाने के वक्त आज कमिश्नर खुद कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे थे और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी जारी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण की अंतिम सूची देखिये डाइनामाइट न्यूज पर

सीएम योगी के प्रस्तावित दौरे को लेकर  दर्जन भर से ज्यादा जिलास्तरीय अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी यहां हाई लेबल बैठक करेंगे और इसके साथ ही कई परियोजनाओं की भी शुरूआत करेंगे।

यह भी पढ़ें महराजगंज जिले के 12 ब्लाकों के ब्लाक प्रमुखों के आरक्षण की फाइनल सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर

सीएम योगी कल सुबह 9.30 बजे लखनऊ से अपनी यात्रा कि शुरूआत करेंगे और 10.25 बजे बहराइच के पुलिस लाइन हैलीपेड पहुंचेंगे।

महराजगंज आने से पहले सीएम योगी बहराइच में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

सुबह 11.35 बजे सीएम बहराइच से फिर राजकीय विमान से महराजगंज के लिये रवाना होंगे।

सीएम योगी दोपहर 12.15 बजे महंत अवैद्यनाथ डिग्री कॉलेज, महराजगंज के हैलीपेड पर उतरेंगे।

वे 12.20 बजे महराजंगज के कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और टाउन एरिया चौक, महराजंगज का उद्घाटन करेंगे। 

यह भी पढ़ें: देखिये यूपी के किस जिले में किस तारीख को होगी पंचायत चुनाव की वोटिंग 

सीएम योगी महराजगंज में कई योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगें। समझा जाता है कि सीएम योगी महराजगंज दौरे के दौरान अधिकारियों के साथ भी एक अहम बैठक कर सकते हैं। 










संबंधित समाचार