महराजगंज: केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने पनियरा में लगाई चौपाल
जिले में मंगलवार की रात भारत सरकार के वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने चौपाल का आयोजन किया और हेमछापर गांव में रात्रि विश्राम किया। इस दौरान उन्होंने जनता से उनकी समस्या के बारे में पूछताछ की। पूरी खबर..
पनियरा (महराजगंज): पनियरा में मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान ग्राम सभा में मौजूद लोगों की समस्या को भी सुना। मंत्री ने हेमछापर गांव में रात्रि विश्राम किया।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीडीओ से कार्यो की बुकलेक्ट माँगी। इस दौरान बुकलेट में प्रधानमंत्री की के योजनाओ के न होने पर वे नाराज भी हुए। इस पर उन्होंने बीडीओ पनियरी को डांट लगाई।
यह भी पढ़ें |
गांव में लगी चौपाल, मौके पर पहुंची पुलिस, जानें क्या रहा खास
जिले में बिजली को समस्या को लेकर भी उन्होंने लोगों से बात की। चौपाल में अनुपस्थित रहने पर विद्युत विभाग के जेई मोहित खान को सस्पेंड करने के आदेश दे दिया है। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्रीआवास योजना के बारे में लोगों से जानकारी हासिल की। इस चौपाल में सीडीओ, एसडीएम, तहसीलदार,पनियरा बीडीओ, स्थानीय विधायक व कई जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे।