महराजगंज: श्रमिको से भरी अनियंत्रित पिकअप पलटी, दो श्रमिकों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन घायल

देवरिया से सिद्धार्थनगर बागीचे में आम तोड़ने जा रहे श्रमिको से भरी पिकअप गाड़ी पनियरा ने पलट गई। जिसमे दो श्रमिको की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 June 2024, 11:24 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद ने एक सड़क हादसे में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है और 6 मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मजदूर देवरिया से सिद्धार्थनगर आम तोड़ने जा रहे 11 श्रमिकों से भरी पिकअप पनियरा थाना क्षेत्र के बभनौली जंगल में शुक्रवार की देर रात लगभग 1.30 बजे सड़क पर खड़े जानवरों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी मृतक और घायल देवरिया जिले के रहने वाले हैं।

मृतकों की पहचान रियासत अंसारी पुत्र रोज मुहम्मद 45 वर्ष निवासी बरियारपुर टोला रामनगर वार्ड नंबर सात थाना बरियारपुर व पीयूष यादव पुत्र बिरजू यादव 22 वर्ष निवासी माधोपुर थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया के रूप में हुई है।

जिसमें पांच लोग बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर व चार रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के माधोपुर के रहने वाले हैं। घायलों को सीएचसी में इलाज के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पनियरा पुलिस परतावल सीएचसी पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।