महराजगंज: आकाशीय बिजली गिरने से रोपाई कर रही किशोरी समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत

महराजगंज में मंगलवार को आसमान से बड़ा कहर बरप पड़ा। यहां आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 June 2022, 1:47 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के ठूठीबारी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ी घटना में दो लोगों की मौत हो गई। खेत में रोपाई करते वक्त आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्राम सभा डिगहि के उत्तर की तरफ बढईपुरवा सिवान में आज सुबह लगभग 10:30 बजे खेत में रोपाई करते समय अचानक आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर खुशी सिंह पुत्री राजेश्वर सिंह 17 वर्ष डीगही और रामप्रीत नायक पुत्र बेचन नायक 45 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

आकाशीय बिजली की चपेट में आये दोनों पीड़ितों को आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया गया, जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से हर कोई सन्न है। मृतकों के घर-परिवार और क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।

Published : 
  • 28 June 2022, 1:47 PM IST