

नौतनवा गैस गोदाम के पास अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा रेलवे माल गोदाम से नेपाल जाने के लिए यूरिया खाद लोड कर के निकला ट्रक हादसे का शिकार हो गया। नौतनवा बाईपास पर स्थित गैस गोदाम के पास ट्रक पहुंचा ही था कि अचानक पहिया फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक बाल-बाल बच गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ट्रक पलटने से खाद पूरे सड़क पर बिखर गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया।
ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आवागमन को फिर चालू कराया। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नही थी।