महराजगंज: सिसवा-निचलौल रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्‍टर-ट्रॉली सड़क किनारे पलटा, चालक को लगी चोट

महराजगंज के सिसवा बाजार के सिसवा-निचलौल रोड पर अमडीहा के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्‍टर ट्रॉली सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रैक्‍टर चालक को मामूली सी चोट लग गई। वह सिसवा चीनी मिल पर गन्‍ना डालकर वापस लौट रहा था।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 May 2019, 11:30 AM IST
google-preferred

महराजगंज: सिसवा-निचलौल मार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बीते दिन सिसवा-निचलौल मार्ग पर अमडीहा के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्‍टर ट्रॉली पलट गया। जिसमें ड्राइवर को मामूली चोट लग गई। 

यह भी पढ़ें: फरेंदा में घर से लापता व्यापारी का जगंल में मिला शव, हत्या की आशंका.. इलाके में हड़कंप

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर ग्राम अमडीहा के पास सिसवा चीनी मिल में एक ट्रैक्‍टर ट्रॉलाी गन्‍ना डालकर लौट रहा था। इस दौरान चालक ट्रैक्‍टर को काफी तेज रफ्तार में लेकर जा रहा था। अमडीहा के पास ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे बनी खड्ड में पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर चालक को मामूली चोटें आयी।

सड़क किनारे पलटा ट्रैक्‍टर ट्रॉली

यह भी पढ़ें: फरेंदा के व्‍यवसायी की 'मर्डर मिस्‍ट्री' में उलझी पुलिस.. 24 घंटे के बाद भी कोई सुराग नहीं

ट्रैक्‍टर ट्रॉली पलटा देख लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। सभी लोग ड्राइवर को सुरक्षित देखकर खुश थे कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज के सहकारी समिति में लटका ताला, कहीं बोरों की कमी से नहीं तौला जा रहा किसानों का गेहूं.. औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर

Published : 

No related posts found.