

महराजगंज जनपद के घुघुली और परसामलिक के थानेदारों का तबादला किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिये सूची
महराजगंज: जिले के पुलिस विभाग में फिर से तबादला किया गया हैं। जिले के घुघुली और परसामलिक के थानेदारों समेत तीन का ट्रांसफर किया गया हैं। इसमें एक निरीक्षक भी शामिल है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह को नौतनवा से हटाकर थानाध्यक्ष घुघली बनाकर भेजा गया है। इसी तरह उप निरीक्षक अजीत कुमार प्रभारी मानटरिंग सेल से थानाध्यक्ष परसामलिक बनाया गया है।
निरीक्षक गोरखनाथ सरोज को प्रभारी निरीक्षक परसामलिक से प्रभारी मानटरिंग सेल भेजा गया है।
तबादले की सूची: