महराजगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक समेत कई स्वास्थ्य कर्मियों का ट्रांसफर और रिटायरमेंट

फरेंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक समेत आज कई स्वास्थ्य कर्मियों का ट्रांसफर और रिटायरमेंट हो गया। इस मौके पर एक विदायी पार्टी का आयोजन भी किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 June 2021, 5:28 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. हीरालाल समेत कई स्वास्थ्य कर्मियों का बुधवार को ट्रांसफर और रिटायरमेंट हो गया। इस मौके पर अस्पताल परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने डा. हीरालाल, बृजेश कुमार मल्ल, स्टाफ नर्स विद्या पांडेय, चीफ फार्मासिस्ट राजेश्वर मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंट किए गये और पुष्पहार पहनाकर विदाई दी गई। अधीक्षक डा. अंग्रेश सिंह ने कहा कि स्थानांतरण एक सेवा की प्रक्रिया है। 

उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों की कार्यशैली की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी। समारोह में मौजूद लोगों ने नम आंखों से भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। 

कार्यक्रम को डा. एसपी वर्मा, ओपी त्रिपाठी, रामसरन गुप्ता सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। इस दौरान राम शरण गुप्ता, पवन श्रीवास्तव,एसपी वर्मा, गजेंद्र उपाध्याय, अंजनी कुमार सिंह, विनोद राव, केशव शुक्ला, डा खालिद, मिथलेश शाही, ममता मिश्रा, नफीसा खातून सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Published : 

No related posts found.