महराजगंज: चोरों ने खलासी को मारा चाकू, जानिये नौतनवा की खौफनाक घटना

महराजगंज जनपद के नौतनवा रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास रात को चोरी की घटना को अंजाम देने में असफल चोरों ने ट्रक के एक खलासी को चाकू मार दिया और फरार हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 October 2024, 4:17 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास रात को चोरी की घटना को अंजाम देने में असफल चोरों ने ट्रक के खलासी को चाकू मारा और फरार हो गए। ट्रक चालक एवं अन्य लोगों ने चोरों को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने में सफल रहे।

जानकारी के मुताबिक चोर दो की संख्या में थे। घायल ट्रक के खलासी को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौतनवा रेलवे स्टेशन के माल गोदाम पर रात को चालक व खलासी अपना ट्रक खड़ा कर आराम कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक से आवाज आई तो खलासी रवि निवासी परसोहिया कस्बा नौतनवा तत्काल मौके पर पहुंचा।

जहां उसने देखा कि दो युवक ट्रक में रखी लोहे की सामग्रियों को समेट रहे हैं। उसने रोका तो चोरों ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। चोर पेट में चाकू मारना चाहते थे, लेकिन बचाव में वह पीछे हट गया।

चोरों में से एक ने पैर में चाकू मारकर उसे लहूलुहान कर दिया। शोर-शराबा सुन अन्य लोग मौके पर पहुंचे और चोरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह दोनों भागने में सफल रहे। घायल खलासी रवि को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

प्रभारी निरीक्षक का बयान 
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 20 October 2024, 4:17 PM IST

Advertisement
Advertisement