महराजगंज: घुघली के शिव मंदिर में चोरी, ताला तोड़ दान पेटी ले गए चोर

यूपी के महराजगंज में घुघली के प्राचीन शिव मंदिर का ताला तोड़ चोर दान पेटी उठा ले गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर।

Updated : 4 September 2024, 10:07 AM IST
google-preferred

महराजगंज: पुरैना (Puraina) थाने के कफवा (जोगिया) प्राचीन शिव मंदिर (Shiv Temple) में बीती रात चोरी का मामला सामने आया है। बीती रात चोर कफवा स्थित प्राचीन शिव मंदिर का ताला तोड़कर दो दान पेटी उठा ले गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार दान पेटी में हजारों रुपए थे। इस दौरान चोरों ने घंटा भी खोलने की कोशिश की, लेकिन चोर घंटा खोलने में कामयाब नहीं हो पाए।

इस घटना से ग्रामीणों (Villagers) में आक्रोश है कि चोरों ने मंदिर तक को नहीं छोड़ा। घुघली क्षेत्र में लगातार चोरियों का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार सीसीटीवी कैमरा तो लगे हैं, लेकिन वह काम नहीं कर रहे हैं।

Published : 
  • 4 September 2024, 10:07 AM IST