महराजगंज: नदी किनारे शौच करने गया व्यक्ति, कुछ देर बाद घर पर आई मौत की खबर

महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना धानी क्षेत्र के ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर में एक नदी किनारे शौच करने गये व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 May 2023, 7:15 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना धानी क्षेत्र के ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर में एक नदी किनारे शौच करने गये व्यक्ति की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बृजमनगंज थाना धानी क्षेत्र के ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर टोला बरगदवा निवासी लक्ष्मी साहनी पुत्र बरन आज सुबह रोज की तरह शौच करने गांव के किनारे राप्ती नदी के पास गया था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।

कुछ देर बाद गांव के एक व्यक्ति ने देखा कि नदी किनारे पानी में एक शव तैर रहा देखते ही देखते ग्रामीण इकट्ठा हो गए जिससे शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया, उसकी पहचान सिकंदरा जीतपुर निवासी टोला बरगदवा लक्ष्मी साहनी के रूप में की गई। 

ग्रामीणों  बताया कि मृतक बहुत ही गरीब परिवार से है मजदूरी से ही उनका घर चलता था सरकार शौचालय निर्माण के लिए प्रयास करती रही है लेकिन इस गरीब के घर नहीं था। जिसके कारण वह नदी के तट पर शौच करने जाता था पैर फिसलने से अपनी जान तो गवाही ही दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर घटनास्थल पहुंचे बृजमनगंज थानाध्यक्ष संजय मिश्रा सीओ अनिरुद्ध  कुमार धानी चौकी प्रभारी मनोज यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Published : 
  • 15 May 2023, 7:15 PM IST