महराजगंज: महाव नाले का तटबंध फिर टूटा, आधा दर्जन गांवों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों में भारी आक्रोश, जानिये ताजा स्थिति

DN Bureau

महराजगंज जिल के बरगदवा व परसामलिक क्षेत्र से होकर बहने वाली पहाड़ी नाला महाव का तटबंध फिर एक बार टूट गया है। इससे किसानों की सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बाद हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार



महराजगंज: जनपद के बरगदवा और परसामलिक क्षेत्र से होकर बहने वाली पहाड़ी नाला महाव का पूर्वी तटबंध एक बार फिर से टूट गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, तटबंध के टूटने से देवघट्टी, हरखपुरा, शिकारगढ़, अमहवा, हरपुर, नरायनपुर सहित आधा दर्जन गांव की सिवान में रोपी गई धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। 

बांध के टूटने की वजह से बर्बाद हुई फसलों को देखकर किसानों में आक्रोश भरा हुआ है।

सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी नौतनवा मुकेश कुमार सिंह ने कटानस्थल का औचक निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज से किसानों ने कहा कि हर साल महाव तटबंध की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये खर्च किये जाते है लेकिन इसके बवाजूद भी तटबंध टूट जाता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के माध्यम से किसान मनोज शुक्ल, अनिरुद्ध साहनी, अखिलेश, रामअवध, अजय रौनियार, कपिलदेव, पारस यादव ने अविलम्भ कटानस्थल मरम्मत कराने की मांग की है। 










संबंधित समाचार