महराजगंजः भारत से चोरी बाइकों को नेपाल में बेचने की फिराक में थे शातिर, पुलिस ने दबोचा

महराजगंज जनपद के बरगदवा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलों समेत दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी जनपद के विभिन्न थानों में लंबी क्राइम हिस्ट्री है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 September 2024, 6:25 PM IST
google-preferred

बरगदवा (महराजगंज): (Maharajganj) जनपद में वाहन चोरियों (Vehicle Theft) की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस (Police) के होश उड़ा दिए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इन चोरियों के पर्दाफाश को लेकर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना (Superintendent of Police Somendra Meena) ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर जल्द गिरफ्तारी को कहा था। इसी क्रम में थाना बरगदवा में दो अभियुक्तों को मंगलवार को ग्राम बरगदवा एसएसबी चकरार मार्ग से गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं। 

मोटर साइकिल बरामद

पुलिस ने तीन मोटर साइकिल बरामद की हैं। हीरो सुपर स्प्लेंडर यूपी 56 एएच 5345 व हीरो होंडा स्प्लेंडर यूपी 53 एल 4147 व हीरो पैशन प्रो यूपी 53 बीएच 1618 को सीज किया गया है। 

अभियुक्त योगेश 

अभियुक्त योगेश मौर्या 28 वर्ष पुत्र राममिलन मौर्या निवासी ग्राम माधोपुर थाना कैंम्पियरगंज को पुलिस ने दबोचा है। इस पर पनियरा थाने में मुकदमा संख्या 297/2023 धारा 379, 411 का केस पंजीकृत है। यही नहीं दूसरा केस मुकदमा संख्या 143/2016 धारा 379, 41, 411, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भी दर्ज है। बृजमनगंज थाने पर मुकदमा संख्या 150/2016 धारा 379, 411, 414, 419, 420, 467, 468 का भी केस दर्ज है। 

अभियुक्त हरिचरन 

अभियुक्त हरिचरन पुत्र निर्मल निवासी मुडिला राजा थाना जोगिया उदयपुर सिद्धार्थनगर पर भी कई केस दर्ज हैं। मुकदमा संख्या 04/2024 धारा 379, 411 थाना सिद्धार्थनगर एवं मुकदमा संख्या 25/2024 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम व 401 थाना सिद्धार्थनगर में केस पंजीकृत है। बांसी थाने में हरिचरन पर मुकदमा संख्या 92/2021 धारा 380, 411, 457 का केस पंजीकृत है। जोगिया थाने पर मुकदमा संख्या 122/2024 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम में भी यह अभियुक्त है।