

जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के गांव बभनौली के कमरे आलम (28) को प्रेम प्रसंग में लड़की ले जाने के कारण कुछ लोगों ने जमकर मारा पीटा। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पनियरा (महराजगंज): जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के गांव बभनौली के कमरे आलम (28) को प्रेम प्रसंग में लड़की ले जाने के कारण कुछ लोगों ने जमकर मारा पीटा। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा पहुंचाया था। जहां से उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
उस पर आरोप है कि वह बहला फुसलाकर एक लड़की को अपने साथ भगा ले गया था। लड़की दूसरे समुदाय की बताई जा रही है। मामले में थाना प्रभारी ने तहरीर मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
No related posts found.