

वेतन न मिलने के कारण पहले से ही परेशान हो चुके शिक्षकों पर बुरे वक्त की दोहरी मार पड़ती हुई नजर आ रही है। वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कुछ शिक्षकों की हालत खराब हो गयी। हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें क्या है शिक्षकों की मांगे..
महराजगंज: निचलौल के राजा रत्न सेन इंटर कॉलेज के शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान नहीं होने के कारण अध्यापक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।
धरना पर बैठे शिक्षकों का कहना है कि जब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है तबतक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। विद्यालय के अध्यापक सतीश कुमार मिश्र और सदानन्द मिश्र साल 1997 से राजा रत्न सेन इंटर कॉलेज निचलौल में वित्तविहीन मान्यता के अंतर्गत जीव विज्ञान एवं विज्ञान अध्यापक के पद पर कार्यरत है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: प्रशासन ने फिर तोड़ी खनन माफियाओं की कमर, बालू ठेकेदारों में मची खलबली
यह भी पढ़ें: महराजगंज: सातवीं की छात्रा बनी एआरटीओ, रोड यूजर्स को सिखाये सड़क सुरक्षा के नियम
धरने पर बैठे शिक्षक का कहना है कि चार बार आदेश किया जा चुका है लेकिन फिर भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। तीसरी क़िस्त का भुगतान दिए गए समय के बाद भी प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक द्वारा नही किया गया। साथ ही वर्तमान समय का तीन माह का भुगतान नहीं किया गया जिससे आहत अध्यापक व उनके परिवार को आर्थिक स्थिति व भूखमरी से गुजरना पड़ रहा है।
No related posts found.