महराजगंज: प्रशासन ने फिर तोड़ी खनन माफियाओं की कमर, बालू ठेकेदारों में मची खलबली

जिले में खनन माफियाओं का खिलाफ प्रशासन का शिकंजा और सख्त होता जा रहा है। आये दिन लगातार छापेमारी की जा रही है, जिससे बालू माफियाओं में भारी खलबली मची हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक रिपोर्ट में पढ़ें प्रशासन की एक और छापेमारी के बारे में

Updated : 12 October 2018, 12:16 PM IST
google-preferred

महराजगंज:  जिले में खनन माफियाओं का खिलाफ प्रशासन का डंडा लगातार चल रहा है इसके बावजूद भी माफियाओं की करतूतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। खनन माफियाओं की कमर तोड़ने के लिये प्रशासन की टीम फिर एक बार बरगदवा थाना क्षेत्र के महाव घाट पर पहुंची, जहां टीम को देखते ही खनन माफिया फरार हो गये। छापेमारी टीम ने मौके से अवैध बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज प्रशासन की खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी, 3 ट्रक और 2 ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त 

नौतनवां एसडीएम मदन कुमार ने टीम के साथ की सख्त कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक एसडीएम मदन कुमार ने सीओ धर्मेंद्र कुमार और टीम के साथ महाव घाट पर गुरूवार देर शाम को छापेमारी की। इस दौरान अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया। इस दौरान बालू माफिया मौके से फरार हो गये।

कोठीभार थाने के हरपुर पकड़ी के बालू घाट पर एसडीएम सत्यम मिश्रा ने गत दिनो की थी छापेमारी

 

प्रशासन द्वारा सीज की गयी ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर की है। जिसे कार्रवाई के लिए बरगदवा पुलिस को सौंप दिया गया है। एसडीएम ने खनन निरीक्षक को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये है। खनन माफियाओं में भारी हड़कंप मचा हुआ है।
 

Published : 
  • 12 October 2018, 12:16 PM IST

Related News

No related posts found.