महराजगंज: छात्र संघ चुनाव रद्द होने से छात्रों में भारी आक्रोश, दूसरे दिन दिया धरना
पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव पर लगाई रोक को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश है। नामांकन पर लगी रोक को हटाने की मांग को लेकर छात्रों ने दूसरे दिन धरना दिया और मांगे पूरी न होने कर आंदोलन जारी रखने का एलान किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
महराजगंज: पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया रोके जाने के खिलाफ छात्रों में दूसरे दिन भी व्यापक आक्रोश देखा गया।प्रशासन द्वारा चुनाव को स्थगित तरने के बाद से यहां छात्र आंदोलनरत है। जिलाधिकारी के इस आदेश के खिलाफ छात्र बुधवारो को आमरण अनशन पर बैठ गये हैं। छात्रों का कहना है कि जब तक चुनाव नही होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः चुनाव स्थगन के खिलाफ स्टूडेंट्स का अनशन जारी, डॉक्टरों ने जांची छात्रों की सेहत
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: अध्यापक ने दबंगों संग सरकारी जमीन पर किया कब्जा, डीएम ने दिये कार्यवाही के आदेश
गौरतलब है कि डीआईओएस कार्यालय ने छात्रसंघ के चुनाव को लेटर जारी किया था, जिसके बाद में छात्र आंदोलित हो गये। छात्र जिलाधिकारी से चुनाव स्थगन रद्द कराकर दोबारा चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। इसके लिये छात्रों ने जिलाधिकारी से गुहार भी लगाई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।
आंदोलनरत छात्रों ने बुधवार को महराजगंज पीजी कॉलेज में आमरण अनशन पर बैठ गए और चुनाव कराने की मांग करने लगे हैं। अनशन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष त्रिभुवन वर्मा, अविनाश कुमार, दीपक द्विवेदी, आलोक सहित दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।