महराजगंजः SP ने 9 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किए बदलाव, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग

महराजगंज में 9 उपनिरीक्षकों समेत एक निरीक्षक, 3 हेड कांस्टेबल, 10 कांस्टेबलों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए गए हैं। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 August 2024, 12:06 PM IST
google-preferred

महराजगंजः पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार की देर रात उपनिरीक्षकों के तबादलों की घोषणा की। यही नहीं एक निरीक्षक, 3 हेड कांस्टेबल, 10 कांस्टेबलों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किए। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार एसपी ने निरीक्षक सजनू यादव को साइबर थाना से प्रभारी साइबर थाने की कमान सौंपी है।

उपनिरीक्षक योगेश कुमार सिंह
उपनिरीक्षक योगेश कुमार सिंह को हाल ही में घुघली थानाध्यक्ष के पद से तबादला कर प्रभारी स्वाट टीम का दायित्व सौंपा गया था। एसपी के आदेश के क्रम में अब यह प्रभारी एसओजी के रूप में कार्यभार देखेंगे। 

उपनिरीक्षक दिलीप कुमार
उपनिरीक्षक दिलीप कुमार को चौकी प्रभारी खुटहा से हटाकर मिठौरा चौकी का प्रभार दिया गया है। 

उपनिरीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह
उपनिरीक्षक अखंड प्रताप सिंह थाना नौतनवा से अब चौकी प्रभारी खुटहा का चार्ज संभालेंगे। 

उपनिरीक्षक महेंद्र यादव
प्रभारी एसओजी महेंद्र यादव को इस प्रभार से मुक्त करते हुए इन्हें चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर थाना ठूठीबारी की कमान सौंपी गई है। 

उपनिरीक्षक ब्रम्ह कुमार उपाध्याय 
चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर उपनिरीक्षक ब्रम्ह कुमार उपाध्याय पर एसपी ने नाराजगी जताते हुए इन्हें पुलिस लाइन की राह दिखाई है। इसके अलावा उपनिरीक्षक चंद्रपाल को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी भिटौली का दायित्व सौंपा है। 

उपनिरीक्षक अरूण कुमार
चौकी प्रभारी भिटौली उपनिरीक्षक अरूण कुमार को चौकी प्रभारी खनुआ की कमान सौंपी गई है। चौकी प्रभारी खनुआ उपनिरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना चौक भेजा गया है। उपनिरीक्षक मनीष पटेल वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना चौक अब स्वाट टीम के प्रभारी होंगे। 

हेड कांस्टेबलों के तबादले
हेड कांस्टेबल मोहम्मद शोएब खां महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ की जगह अब थाना निचलौल भेजे गए हैं। बृजेश कुमार पुलिस लाइन से ट्रांसजेंडर प्रकोष्ठ भेजे गए हैं, जबकि धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना ठूठीबारी से थाना श्यामदेउरवा स्थानान्तरण निरस्त किया गया है। 

कांस्टेबल
कांस्टेबल रजत कुमार सिंह फिल्ड यूनिट से थाना कोठीभार, संदीप गौतम पुलिस लाइन से थाना बृजमनगंज, संतोष कुमार शर्मा थाना भिटौली से साइबर थाना, विनोद चौहान थाना सोहगीबरवा से थाना भिटौली गए हैं। इसके अलावा कांस्टेबल विकास यादव पुलिस लाइन से थाना श्यामदेउरवा, विनय कुमार थाना निचलौल से पुलिस लाइन, छोटेलाल गौड थाना नौतनवा से पैरोकार थाना सोनौली, पिंटू कुमार पैरोकार थाना भिटौली को नौतनवा थाने का पैरोकार बनाया गया है। 

महिला कांस्टेबल
महिला कांस्टेबल पूजा सिंह को थाना बृजमनगंज से सीसीटीएनएस/का0मो0 थाना बृजमनगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेनू मौर्या को पुलिस लाइन से महिला थाने का दायित्व मिला है।