बाढ़ के बीच महराजगंज में 7 फीट लंबा अजगर मिलने से मची दहशत

जिले में बाढ़ के कहर के बीच आज एक अजीब तरह के भय से ग्रामीणों को जूझना पड़ा। जनपद मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर मुंडेरा कला गांव के बलिया पुल के पास 7 फीट लंबा अजगर अब से कुछ देर पहले गांव वालों ने देखा। अजगर देखने के लिये यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 August 2017, 1:13 PM IST
google-preferred

महराजगंज: भला हो मुंडेरा कला के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ सेवी हरिकेश बहादुर सिंह का। जिसकी सक्रियता से गांव में बड़ी अनहोनी होने से टल गयी। हुआ य़ूं कि अब से कुछ देर पहले हरिकेश व इनके साथी गांव में टहल रहे थे तभी इन लोगों ने एक खतरनाक अजगर को देखा इसके बाद इन लोगों ने बड़ी मुश्किल से 7 फीट लंबे अजगर को काबू में किया और इसे सुरक्षित स्थान वन विभाग की टीम तक पहुंचाया। अजगर के मिलने की खबर से चंद मिनटों में इसे देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। 

ग्रामीणों ने दबोचा 7 फीट लंबा अजगर

महराजगंज जिले में बाढ़ के कहर के बीच अजगर मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। लोग भय और रोमांच के मिले-जुले अनुभव के साथ अजगर देखने पहुंचने लगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ लगातार आप तक महराजगंज की बाढ़ से जुड़ी हर जानकारी पहुंचा रहा है। 9999 450 888 पर मिस्ड काल कर मोबाइल एप डाउनलोड करें। 

No related posts found.