DN Exclusive महराजगंज: बाँध मरम्मत में मानकों का घोर उल्लंघन, ग्रामीणों में भारी भय और दहशत
नौतनवा क्षेत्र के सोनराडीह ढाला बाँध के मरम्मत कार्य में मानकों की भारी अनदेखी की जा रही है। बरसात करीब है और काम पूरा नहीं हुआ, जिससे ग्रामीणों में भारी भय है। कमजोर मरम्मत कार्यों से लोग सहमे हुए है। डाइनामाइट न्यूज़ ने बांध निर्माण के कार्यों का जब जायजा लिया तो कई खतरनाक पहलू सामने आये हैं। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..