महराजगंज नगर पालिका परिषद की दूसरी बोर्ड की बैठक, इन मुद्दों पर लिये गए महत्वपूर्ण फैसले

महराजगंज जिले में गुरुवार को महराजगंज नगर पालिका परिषद की दूसरी बैठक हुई, इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार

Updated : 27 July 2023, 7:10 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में गुरुवार को महराजगंज नगर पालिका परिषद की दूसरी बैठक हुई, जो पूर्व निर्धारित एजेंडों के अनुसार संपन्न हो गई। यह बैठक सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया की उपस्थिति में चेयरमैन अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता की अध्यक्षता में की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बैठक की शुरूआत सर्व सम्मत से पिछली कार्यवाही की पुष्टि और नये एजेन्डे के अनुसार हुई। 

बैठक में 15 अगस्त को सुव्यवस्थित व सादगीपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। वार्डो में सरकारी जमीनों पर किये गये अवैध कब्जो की जांच कराकर उसे खाली कराने, विधायक सदर द्वारा शुद्ध जलापूर्ति के लिए पम्प हाउस का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव रखा गया।

फरेन्दा रोड पर स्थित स्टील गमलो में लगे पौधो को अन्यत्र स्थापित करते हुए उन्ही गमलो में अन्य पौधे लगाये जाय एवं सेफ सिटी के लिए नगर के मुख्य चौराहो पर कैमरा लगाये जाने हेतु विधायक सदर द्वारा अपने निधि से 05 लाख रूपये पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करा दिया गया है। 

सभासद लालजी गुप्त द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वीकृत कार्य को करा लिया जाय व  छोटे-बड़े चौराहो पर हाईमास्ट एवं वार्डो में आवश्यकतानुसार कूड़ादान लगाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव रखा गया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मेधावी छात्रो का सम्मानित किया जाय। 

मंगलवार एवं शुक्रवार को मन्दिर व मस्जिदों की विशेष सफाई अभियान, वार्डो में सफाई नायक एवं लाइन मैन का मोबाइल नंबर लिखवाया जाए, सफाई कर्मचारियों को नेमप्लेट सहित नई वर्दी सिलवाई जाए और डॉ. डी के साहनी के मकान के पास पुलिया का निर्माण कराया जाए। उपरोक्त सभी प्रस्तावो को मा. सभासदगण द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्र समेत सभी सभासद मौजूद रहे ।

Published : 
  • 27 July 2023, 7:10 PM IST

Advertisement
Advertisement