DN Exclusive महराजगंज: नवागत सदर SDM डाइनामाइट न्यूज़ से बोले, जनसमस्याओं का निस्तारण बड़ी प्राथमिकता

सदर एसडीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत उपजिलाधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में अपनी कार्य योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। पूरी खबर..

Updated : 1 August 2018, 12:12 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के सदर एसडीएम के रूप में सत्यम मिश्रा ने पदभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार संभालने के बाद डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में नवागत एसडीएम ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण तरीके से जनता की समस्याओं का निस्तारण करना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के शीघ्र समाधान के प्रयास करेंगे।

जनता कर सकती है सीधे मुलाकात 

2014 बैच के पीसीएस अफ़सर सत्यम मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज़ के एक सवाल के जबाव में नये सदर एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र की जनता अपनी समस्याओं को लेकर सीधे उनसे मुलाकात कर सकती है। उनका लक्ष्य किसी समस्या के त्वरित निस्तारण को सुनिश्चित करना है। 

 

 

न्यायिक कार्यों को मिलेगी गति 

नवागत एसडीएम ने कहा अधिवक्ताओं से तालमेल बैठा कर न्यायिक कार्यों को गति प्रदान की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक मामले लंबित और नये मामलों का यथाशीघ्र निस्तारण संभव हो सके। 

अवैध कब्जों पर सख्त कार्यवाही

उप जिलाधिकारी सत्यम मिश्रा ने कहा कि शीघ्र ही अवैध कब्जों को चिन्हित किया जायेगा और ऐसे कब्ज़ा धारकों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा किसी भी तरह के गैर कानूनी कार्य करने वालों के खिलाफ भी सख्त प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी।