महराजगंज: सदर ब्लॉक प्रमुख भी निर्विरोध निर्वाचित, भाजपा प्रत्याशी को मिला इस निर्दलीय का समर्थन

महराजगंज में सदर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव भी निर्विरोध हो गया है। यहां से खड़ी भाजपा प्रत्याशी को निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन हासिल हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 July 2021, 3:21 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में एक और ब्लॉक प्रमुख को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है।  काफी सियासी उधेड़बुन और अटकलों के बाद अब सदर ब्लॉक प्रमुख के लिये भी मतदान की जरूरत नहीं रह गई है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

सदर ब्लॉक के भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही सोनी कश्यप को यहां से निर्दलीय प्रत्याशी अनिता गुप्ता ने अपना समर्थन दे दिया है, जिसके बाद सोनी कश्यप सदर ब्लॉक प्रमुख के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हो गयी है। निर्विरोध निर्वाचित सोनी कश्यप को जीत का प्रमाण पत्र भी मिल गया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

डाइनामाइट न्यूज़ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां ब्लॉक प्रमुख के लिये रात से ही काफी सियासी उठा-पठक चल रही थी, जिसको लेकर एक गोपनीय बैठकों भी हुई, जिसके बाद आज सोनी कश्यप को समर्थन देकर निर्विरोध निर्वाचित करने का निर्णय लिया गया। 

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

बता दें कि इससे पहले गुरूवार को सदर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख नामांकन के दिन यहां खूब गहमागहमी रही। विपक्षी पार्टी के निर्दल प्रत्याशी के पति बेटे समेत 5 लोगों के ख़िलाफ़ लूट का सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

सूत्रों का कहना है कि सत्ता पक्ष के कुछ लोगों ने यहां ब्लॉक प्रमुख का निर्विरोध निर्वाचन के लिये भी दबाव बनाया गया। जैसे-तैसे भारी राजनीतिक गहमागहमी के के बाद निर्विरोध निर्वाचल का फैसला लिया गया।
 

Published : 
  • 9 July 2021, 3:21 PM IST

Related News

No related posts found.