महराजगंज: सिसवा में ग्राम प्रधान व ब्लाककर्मी के बीच विवाद, 2.95 करोड़ रुपये वापस

डीएन संवाददाता

सिसवा ब्लाक परिसर में गुरुवार को ग्राम प्रधान व ब्लाक के एक सम्बंधित अधिकारी के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

विवाद उत्पन्न
विवाद उत्पन्न


सिसवा बाजार (महराजगंज): (Maharajganj) सिसवा (Siswa) ब्लाक परिसर में गुरुवार को ग्राम प्रधान एव ब्लाक के एक सम्बंधित अधिकारी के बीच उत्पन्न विवाद के कारण विकास कार्यो के भुगतान को लेकर शासन द्वारा भेजे गए 2 करोड़ 95 लाख रुपये बगैर भुगतान के ही विभाग को वापस चला गया।

जानें पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन द्वारा सिसवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों में कराए गए कच्चे व पक्के निर्माण कार्य के भुगतान के लिए गुरुवार को 2.95 करोड़ रुपये भेजे गए थे। जिसे एक निश्चित समय सीमा के बीच ही भुगतान किया जाना था। लेकिन ग्राम प्रधानों व ब्लाक के एक अधिकारी के बीच भुगतान में कथित पक्षपात किये जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। ग्राम प्रधानों का कहना था कि वर्ष 2021-22 में कराए गए कच्चे पक्के निर्माण कार्यो का भुगतान अधर में पड़ा हुआ है। जबकि सम्बंधित अधिकारी मौजूदा समय में शासन द्वारा भेजे जा रहे भुगतान को अपने व्यक्तिगत लाभ को ध्यान में रखते हुए भुगतान कर रहे है। यह विवाद घंटों तक चला। 

पहुंची पुलिस 

स्थिति को मद्देनजर रखते हुए मौके पर काफी पुलिस बल पहुंच गयी। पुलिस ने स्थिति को किसी तरह शांत किया, तब तक भुगतान की समय सीमा समाप्त होने के कारण विभाग को वापस चला गया। 

बोले कार्यक्रम अधिकारी 

इस मामले में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सौरभ चौधरी ने कहा कि भुगतान की प्रक्रिया शासन द्वारा बनाई गई है। उसी क्रम से भुगतान किया जाना था। जो विवाद के कारण सम्भव नहीं हो सका।










संबंधित समाचार