

यूपी के महराजगंज में एक दिन पहले वन रेंजर द्वारा सहकर्मी से मारपीट करने का मामला तुल पकड़ने लगा है। इस मामले में रेंजर और अब बीट प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
महराजगंज: बीते दिन बृहस्पतिवार की आधी रात रेंजर द्वारा अपने ही सहकर्मियों को पीटने के मामले में रेंजर अनुराग आनंद समेत दो लोगों पर सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान पता चला है कि जंगल में अवैध कटान में पकड़ी रेंज के धंगरहवा कोठी बीट प्रभारी दीपक पासवान और अपने ही सहकर्मी को पीटने के मामले में रेंजर अनुराग आनंद को सस्पेंड करते हुए वन कटान में वन दारोगा तरंग तिवारी की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है इनके खिलाफ शासन में कार्यवाही के लिए लिखा गया है।